
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में बुधवार को विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
Comment
नावाडीह - जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नावाडीह में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मेडिकल बोर्ड ऑन द स्पॉट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भी शिविर में उपस्थित होंगे। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह के प्रभारी कामेस्वर महतो ने दी। प्रभारी कामेस्वर महतो ने दिव्यांगजनों से अपील किया है कि वह प्रखंड में आयोजित होने वाले शिविर में शामिल हो।जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है, उनका जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
0 Response to "सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में बुधवार को विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें