-->
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

धनबाद मंडल में दिनांक 03.02.23 को सुबह 05:30 बजे से चौबीस घंटे का मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है। जाँच के समय 1200 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। इस दौरान प्राप्त जुर्माना राशि 5,50,000/- रुपये है। यह चेकिंग अभियान दिनांक 04.02.23 को प्रातः 06:00 बजे तक जारी रहेगा। 


अभियान का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित और अनारक्षित कोचों मैं बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के अलावा यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए ताकि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करे।


जांच के दौरान बड़ी संख्या में टी टी ई , आरपीएफ , जीआरपी, भी मौजूद थे।

मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद ने बताया

यह टिकट जाँच अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

0 Response to "पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4