भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंदरी नगर चित्रगुप्त मंदिर में डाटा प्रबंधन और उपयोगिता पर एक कार्यशाला आयोजित की
सिंदरी :दिनांक 3/2/2023 को भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की एक कार्यशाला चित्रगुप्त मंदिर में डाटा प्रबन्धन एवं उपयोगिता विषय पर की गई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने की । इस कार्यशाला में मुख्य रूप से आई टी सेल के धनबाद जिला ग्रामीण के जिला संयोजक सुजीत चंद्रा उपस्थित थे ।
इस कार्यशाला का शुभारंभ डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
कार्यशाला का संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने किया ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सुजीत चंद्रा ने कहा कि अभी पार्टी के द्वारा दो डिजिटल कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमे मन की बात और सरल एप्प मुख्य हैं । मन की बात कार्यक्रम का एक वेबसाइट भी है जिससे आप सभी उससे जुड़ सकते हैं। इसका लिंक नगर अध्यक्ष से भी लिया जा सकता है । दूसरा एक सरल एप्प है जिसके माध्यम से आपको जुड़ना है । एक नम्बर है 7820078200 जिस पर मिस्ड कॉल देकर आप सरल एप्प से जुड़ सकते हैं । जब आप मिस्ड कॉल करेंगे तो एक लिंक आएगा जिसके अनुसार आपको उस साइट में ऑप्शन आते रहेगा और आप उस सरल एप्प से जुड़ जाएंगे ।
सुजीत चंद्रा ने प्रैक्टिकल करके कार्यकर्ताओं को इन दोनों एप्प के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और जानकारी दी ।
नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने भी कार्यकर्ताओं को इन दोनों डिजिटल कार्यक्रम के विषय मे जानकारी दी और सभी को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आनेवाले समय मे इन दोनों डिजिटल कार्यक्रम का विशेष महत्व रहेगा । आप सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी दे और इस एप्प से जुड़ने के लिए प्रेरित करें ।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रकास बाउरी,राकेश तिवारी, रंजना शर्मा, रविश्वर मराण्डी,गणपति बाउरी,धीरज सिंह,रामजी सिंह,संजय सिंह,अंजनी श्रीवास्तव, इंदुबाला,विजय नाहा,ज्ञानमोहन सिंह,नकुल सिंह,अणिमा सिंह,सुशांत महतो,प्रदीप हांड़ी, इंदरजीत सिंह,रविकांत शर्मा, कुमार राजेश,विजय अम्बेडकर,अमरेंद्र सिंह,श्यामल अड्डो,गोपी पाल,बिरेन्द्र कुमार,राजकुमार सिंह,शक्तिपद रजवार,तारक प्रमाणिक इत्यादि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Response to "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंदरी नगर चित्रगुप्त मंदिर में डाटा प्रबंधन और उपयोगिता पर एक कार्यशाला आयोजित की"
एक टिप्पणी भेजें