-->
हर्ल ने CER फंड का दुरपयोग किया है sindri के लोग दिल्ली तक बात पहुंचाने में कामयाब होंगे। ...कांति सिंह

हर्ल ने CER फंड का दुरपयोग किया है sindri के लोग दिल्ली तक बात पहुंचाने में कामयाब होंगे। ...कांति सिंह

​रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी : बाबू कुंवर सिंह समिति की महासचिव  कांति सिंह  ने हर्ल के महाप्रबंधक से , सिंदरी क्षेत्र के स्वास्थ्य लाभ हेतु    cerफंड के तहत् शहरपुरा में (सिंदरी) में वेलनेस सेंटर का आधुनिकीकरण ओर विस्तारीकरण, के लिए ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड एवं आक्सीजन के व्यवस्था के लिए निवेदन कि थी ता: ६ जून २०२२ .को‌ और हर्ल के भूतपूर्व महाप्रबंधक  कामेश्वर झा ने सहमति जताई  थी और उसी समय तत्काल डिप्टी मैनेजर  ओ पी कुशवाहा  एवं वर्तमान एचआर  विक्रांत  कुमार को भी कहा कि एक करोड़ रुपए के अनुदान के लिए डी.सी.को  लिखीए। और वेलनेस सेंटर का निरीक्षण भी हर्ल के पूरे टीम ने किया  था , और वेलनेस सेंटर में प्रतिदिन डॉ आतें हैं और सात बेंड है ओवर नाईट प्रसव भी होता है,यहां चार किलोमीटर के दायरे में सिंदरी वासी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी चिकित्सा होती है,मनोहरटाड़,परसवनिया,सीमाटाडं,राजावस्ती,छाताटाड़,डोमगढ़, सिंदरी वस्ती इत्यादि लोगों के लिए सुलभ है, शहरपुरा का वेलनेस सेंटर। लेकिन सिंदरी वासी समझ नहीं पा रहे हैं कि तत्काल प्रेसिडेंट दिव्यतेन राय के पानी टंकी में जर्जर जगह में स्वास्थ्य केन्द्र को बना कर यहां के लोगों से धोखा -धड़ी किया है सिंदरी के लोगों में काफी रोश है। CER फंड का दुरपयोग हो गया  कांति सिंह ने कहा यहां के लोग दिल्ली तक बात पहुंचाने में कामयाब होंगे।

0 Response to "हर्ल ने CER फंड का दुरपयोग किया है sindri के लोग दिल्ली तक बात पहुंचाने में कामयाब होंगे। ...कांति सिंह"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4