
मण्डलायुक्त ने किया मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदर्शनी में एफ0पी0ओ0 को जोडने के निर्देश
मंगलवार, 14 मार्च 2023
Comment
भानु मित्र /सहारनपुर
सहारनपुर।मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों के साथ-साथ मुख्य रूप से मण्डल के विभिन्न जनपदों के उद्यानपतियों, कृषकों, जनमानस एवं संस्थाओं द्वारा रखे गये प्रदर्शों का अवलोकन किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया। उन्होने कहा कि अगले वर्ष प्रदर्शनी का आयोजन माह फरवरी में कराना श्रेष्ठकर होगा। साथ ही प्रदर्शनी में एफ0पी0ओ0 को जोडने के निर्देश दिये ताकि उनके उत्पादों का जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सदाबहार पत्ती वाले, सदाबहार फूल वाले जाडे के मौसमी फूल, पॉलीहाउस में उत्पादित पुष्प एवं सब्जियां, कट फ्लावर, कलात्मक पुष्प सज्जा, फल एवं शाकभाजी संरक्षित पदार्थ, फल एवं सब्जियां आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। बच्चों द्वारा भी कलात्मक पुष्प सज्जा वर्ग मंे बढ-चढ कर भाग लिया गया। प्रदर्शनी में 300 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए 2000 प्रदर्शों की एन्ट्री कर प्रदर्श लगाये गये।
पुरस्कार वितरण 15 मार्च को अपरान्ह 03ः00 बजे जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
अवलोकन के समय संयुक्त निदेशक सुरेश कुमार, उप निदेशक उद्यान विजयचन्द, पर्यावरण विद् डॉ0 एस0के0उपाध्याय एवं केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 इरशाद अहमद, रामबली, अशोक कुमार, डॉ0 महिपाल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार, डॉ0 पूनम सिंह यादव, नोडल अधिकारी पुष्प प्रदर्शनी डॉ0 अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ0 शिवांगी श्रीवास्तव, डॉ0 सोनम सिंह, आकाश कनौजिया, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों के प्रदर्शों की जजिंग का कार्य अशोक जैन, सुबोध कुमार तोमर, ताहिर अली, रामबली, डॉ0 सोनम सिंह, डॉ0 वाई0पी0सिंह, डॉ0 धर्मपाल, डॉ0 महिपाल, डॉ0 अभिलाषा श्रीवास्तव, बृजमोहन शर्मा एवं रूपक शर्मा आदि द्वारा सम्पन्न कराया गया।
0 Response to "मण्डलायुक्त ने किया मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदर्शनी में एफ0पी0ओ0 को जोडने के निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें