
मण्डी समिति सभागार में हुआ ई-नाम दिवस आयोजितई-ट्रेडिंग में अधिकतम भागीदार करने वाले हुए सम्मानित
मंगलवार, 14 मार्च 2023
Comment
भानु मित्र /सहारनपुर
सहारनपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित “राष्ट्रीय कृषि बाजार” योजनान्तर्गत नवीन मण्डी स्थल में ई-नाम दिवस का आयोजन मण्डी समिति के सभागार में किया गया, जिसमें रियल ई-ट्रेडिंग में अधिकतम भागीदार करने वाले व्यापारी मौ0 शमशाद अहमद पुत्र स्व0 इसरार, फर्म मै0 कपूर एण्ड कम्पनी, महमूद हसन पुत्र हाजी अब्दुल हमीद, फर्म मै0 चावला ब्रादर्स एवं तजेन्द्रपाल सिंह पुत्र सरदार सिंह मै0 भारत ट्रेडिंग कम्पनी को “ई-नाम की उपाधि से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट की गयी।
कृषि उत्पादन मण्डी समिति की सचिव सुमन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार ई-ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक मात्रा में अपनी उपज को विक्रीत करने वाले कृषक सऊद अहमद पुत्र मसूद अहमद, निवासी ग्राम हकीमपुरा, धर्मपाल पुत्र तिलकाराम निवासी ग्राम पटनी, गयूर पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम गोपालपुर को “ई-नाम कृषक की उपाधि से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र एवं ई-नेम का लोगो अंकित पीले रंग की टी शर्ट सचिव द्वारा प्रदान की गयी। ई-नाम दिवस पर सुमन भारती द्वारा ई-नाम में अधिक से अधिक ई-ट्रेडिंग करने हेतु व्यापारियों व कृषकों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सुनील कुमार सोम, वर्गीकरण निरीक्षक पंकज, मण्डी निरीक्षक जगपाल सिंह सैनी, जगपाल पुण्डीर, निशान सिंह, मण्डी सहायक अनुराग चतुर्वेदी, कुलवन्त सिंह, रईस आलम सहित व्यापारीगण एवं कृषकगण उपस्थित रहे।
0 Response to "मण्डी समिति सभागार में हुआ ई-नाम दिवस आयोजितई-ट्रेडिंग में अधिकतम भागीदार करने वाले हुए सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें