-->
झामुमो पंचायत कमिटी के गठन को लेकर नरकी पंचायत में हुई बैठक

झामुमो पंचायत कमिटी के गठन को लेकर नरकी पंचायत में हुई बैठक

झामुमो पंचायत कमिटी के गठन को लेकर नरकी पंचायत नरकी सरहुल ग्राउंड  में  बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बाबु चंद  मांझी एवं संचालन झामुमो हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष देबी राम हेंब्रम ने की.
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य कपिलदेव चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी कि सरकार राज्य हित मे बेहतर कर कर रही है. संगठन को बूथ स्तर से पंचायत स्तर तक मजबूत करना हमरी पहली प्राथमिकता है बिष्णुगढ़ के सभी पंचयात में संगठन को मजबूत किया जाएगा.
बैठक में सर्व सहमति से बाबु चंद मांझी  अध्यक्ष   एवं उपाध्यक्ष, प्रदीप रविदास  बाबु लाल मुर्मू एवं  विजय महतो को संगठन सचिव तथा  सुरेन्द्र गंझु को कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया गया. संयुक्त सचिव ताजुद्दीन अंसारी 
कार्यकरणी सदस्य के रूप में नरकी  पंचयात के नारायण गंझु नारायण मरांडी , खलील अंसारी सुरेश गांझु, होपन हेंब्रम , कुलदीप महतो, मुस्तकीम अंसारी, कालीचरण महतो, को  चयन किया गया.
बैठक में प्रमुख रूप से प्रयावेक्षक बीस सूत्री सदस्य कपिलदेव चौधरी, हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष देवी राम हेंब्रम, शिवलाल टुडू एवं अन्य  उपस्थित थे।

0 Response to "झामुमो पंचायत कमिटी के गठन को लेकर नरकी पंचायत में हुई बैठक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4