
सारुबेड़ा जंगल से आठ टन अवैध कोयला जब्त
रविवार, 19 मार्च 2023
Comment
बालेस्वर प्रसाद महतो, नावाडीह संवाददाता
गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सुबह नावाडीह थाना की पुलिस ने भलमारा पंचायत के सारुबेड़ा जंगल से लगभग आठ टन अवैध कोयला जब्त किया। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक अवर निरीक्षक धीरेन्द्र देव मनीषी व पुलिस बल के साथ सारुबेड़ा जंगल पहुँच कर अवैध कोयला को जब्त कर नावाडीह थाना परिसर ले आये, छानबीन जारी है।
0 Response to "सारुबेड़ा जंगल से आठ टन अवैध कोयला जब्त "
एक टिप्पणी भेजें