
कार के धक्के से दो घायल
रविवार, 19 मार्च 2023
Comment
नावाडीह प्रखंड अंर्तगत भलमारा पंचायत के डेलियाआम में रविवार को लगभग 1 बजे सारुबेड़ा से पलामू की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो के धक्के से एक यूवक तथा एक बच्चा घायल हो गया
वही कार चालक मौके पर से कार सहित फरार हो गया।घायल अशोक टुड्डू 22 वर्ष पिता सीताराम टुड्ड तथा बच्चा उमेश बेसरा 1 वर्ष पिता सुखलाल बेसरा डेलियाआम के रहने वाले हैं ।घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में कराया गया।
घायल अशोक टुड्डू ने बताया कि बच्चे को गोद में लेकर रोड किनारे से अपने घर की ओर जा रहा थे उसी बिच विपरीत दिशा से आ रही कार के धक्का मारने से घायल हो गए। इस घटना के विरुद्ध ग्रामीणों ने सड़क जाम कर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे,सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे,मौके पर भलमारा पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश प्र महतों और नावाडीह थाना के पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।वही ग्रामीणों ने अपने स्तर से घटना स्थल पर सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाया।
0 Response to "कार के धक्के से दो घायल"
एक टिप्पणी भेजें