-->
रामनवमी में बार समेत शराब दुकान रहेगी बंद।

रामनवमी में बार समेत शराब दुकान रहेगी बंद।


भानुमित्र संवाददाता हज़ारीबाग।
 
हजारीबाग:- रामनवमी त्योहार के मद्देनजर 30 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी उत्पाद के प्रतिष्ठानों को सीलबंद रखने का आदेश उपायुक्त ने जारी किया है। जिला में संचालित सभी प्रकार के उत्पाद प्रतिष्ठानों यथा खुदरा शराब की दुकानें,बार/रेस्टोरेंट एवं अन्य उत्पाद के प्रतिष्ठानों को सीलबंद रखने का आदेश उपायुक्त- सह -जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने दिया है। उक्त बातें उपायुक्त ने रामनवमी त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से आदेश जारी कर कहा।

0 Response to "रामनवमी में बार समेत शराब दुकान रहेगी बंद।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4