-->
यज्ञ की सफलता को लेकर निकाली गईं बाइक रैली।

यज्ञ की सफलता को लेकर निकाली गईं बाइक रैली।


बालेस्वर प्रसाद महतो,नावाडीह संवाददाता 

अखिल विश्व गायत्री परिवार नावाडीह की ओर से कबीर गौ शाला कुडपनिया परिसर में 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होने वाले 108 कुंडलीय नव चेतना गायत्री महा यज्ञ की सफलता को लेकर शनिवार को यज्ञ समिती के अध्यक्ष फूलचन्द किस्कू के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई, रैली कबीर गौ शाला से अरगामो, खरपीटो, बदाही, पोटसो, सुरही दादुपहरी क्षेत्र का भ्रमण किए साथ ही भ्रमण के दौरान जय श्री राम, गायत्री माता की जय, धर्म की जय हो, अधर्म का नास हों,प्राणियों में सद्भावना हो, के जयकारों के साथ भ्रमण किए । गौ शाला के संस्थापक छत्रबलि पंडित ने कहा कि यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक की जा रही है साथ ही विभिन्न गांवो में रात्रि को दीप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, मौके पर पंसस पति महतो,पूर्व मुखिया गौरी शंकर महतो, धानेश्वर महतो, अनिल कुमार महतो, जितेंद्र शर्मा, संजय प्रजापति, निर्मल महतो, ललन कुमार सुदेश नायक, महेश सोनी आदि उपस्थित थे।

0 Response to "यज्ञ की सफलता को लेकर निकाली गईं बाइक रैली।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4