-->
बीआईटी परिसर में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और विरोध जताया।सफाई कर्मीयो ने कहा कि जबतक वेतन में वृद्धि नहीं धरना  जारी रहेगा ।

बीआईटी परिसर में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और विरोध जताया।सफाई कर्मीयो ने कहा कि जबतक वेतन में वृद्धि नहीं धरना जारी रहेगा ।

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिंदरी: बीआईटी परिसर में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और विरोध जताया । सफाई कर्मी सिंह सिक्योरिटी एंड डिटेक्टिव सर्विस के में कार्य करते थे। नये ठेकेदार के द्वारा झारखंड सरकार से काफी कम वेतन दे रहे। झारखंड सरकार के द्वारा लगभग ₹350/- सफाई कर्मियों को देना है। पुराने ठेकेदार के द्वारा ₹6000 वेतन दिया जा रहा था जबकि नए ठेकेदार के द्वारा समझौता किया गया था कि ₹8100 वेतन दिया जाना है। नए ठेकेदार के द्वारा भी पुराने वेतन दिया जा रहा है जिसके विरोध में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया ।15 फरवरी को वार्ता हुई थी। बी आई टी निर्देशक डाक्टर डी के सिंह ने कहा कि 2 महीना के बाद ही वेतन पर समझौता किया जाएगा। आप सभी सफाई कर्मी कार्य करते हुए अच्छा कार्य करे | वेतन वृद्धि कर देंगे । सफाई कर्मीयो ने कहा कि जबतक वेतन में वृद्धि नहीं होगी धरना जारी रहेगा ।

0 Response to "बीआईटी परिसर में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और विरोध जताया।सफाई कर्मीयो ने कहा कि जबतक वेतन में वृद्धि नहीं धरना जारी रहेगा ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4