पूरे नवरात्रि में जरूरतमंद का सेवा-केयर एंड सर्व फाउंडेशन...जरूरतमंदों को भोजन कराकर संस्था के सदस्य ने मनाएं नवरात्रि का महापर्व
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद,समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 16 अक्टूबर 2021से बिना रुके एक टाइम का भोजन जरूरतमंदों करा रहे हैं,जिसके तहत आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया,इस नवरात्रि के नौ दिन भोजन का कुछ और ही महत्व था क्योंकि इस नवरात्रि मे लोग पुण्य के लिए नवरात्रि पूजा में व्यस्त था तब संस्था के सदस्यों ने गरीब असहाय और जरूरतमंदों का भोजन बनाकर उसे मरीजों के परिजनों के बीच बांटकर अपना महापर्व नवरात्रि मनाए और पुण्य के भागी बने,आज केयर एंड सर्व फाउंडेशन के चीफ पेट्रोन श्री बलविंदर सिंह छाबड़ा द्वारा प्राप्त भोजन पीएमसीएच परिसर में मरीजों के परिजनों में वितरण किया गया,आज 340 जरूरतमंद के बीच भोजन बांटा गया।
आज का इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश सिंह,सचिव, सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे दीपंकर बैनर्जी,अभय कुमार,रोबिन चटर्जी,अजय चौधरी,नीलकमल खवास,संजय कुमार वर्मा और मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।
0 Response to "पूरे नवरात्रि में जरूरतमंद का सेवा-केयर एंड सर्व फाउंडेशन...जरूरतमंदों को भोजन कराकर संस्था के सदस्य ने मनाएं नवरात्रि का महापर्व"
एक टिप्पणी भेजें