-->
सेल के संयुक्त मोर्चा  ने विधायक से मिलकर कोलियरी चालू करवाने की मांग किया

सेल के संयुक्त मोर्चा ने विधायक से मिलकर कोलियरी चालू करवाने की मांग किया

धनबाद: सेल कंपनी के जीतपुर कोलियरी जो लगभग 9 महीने से बंद पड़ी है जिसे लेकर  संयुक्त मोर्चा के सचिव सचिन सिंह, इस्लाम अन्सारी, विकास सिंह,  अमरजीत, महेंद्र चौधरी,विश्वनाथ प्रसाद, किशोरी साव आदि ने  झरिया विधायक  पूर्णिमा नीरज सिंह से मिलकर पिछले 9 माह से बंद कोलियरी को जल्द से जल्द पर्यावरण अनुज्ञप्ति पत्र रांची से दिलवा कर जीतपुर कोयला खदान को  चालू करवाने की मांग की।इस्लाम अन्सारी ने  बताया कि विधायक ने कहा कि सिघ्र इसके लिए राज्य सरकार से बात कर इसके लिए पहल करने का अशवासन दिए। श्री इस्लाम ने कहाँ की सेल प्रबंधन और सरकार नहीं चाहती है की जीतपुर कोयला खदान चालु हो तभी तो आज 9 वर्ष बित  जाने के बाद भी इसे चालु करने के लिए किसी प्रकार की ठोस प्रयास नहीं की जा रही है, यहाँ के ठीकेदारी मजदूरों की स्थति यह हो गयी है की मुंह में निवाला भी बहुत मुश्किल से जुटा पा रहे है । रही  श्री इस्लाम ने बताया की रही बात कंपनी के अधिकारीयों की बात तो उन्हें तो वेतन भुगतान हो ही रहा है इसलिए इसलिए उनकी किया जरूरी है की खदान चालू हो या नहीं । आने वाले समय में संयुक्त मोर्चा के उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगा ।

Related Posts

0 Response to "सेल के संयुक्त मोर्चा ने विधायक से मिलकर कोलियरी चालू करवाने की मांग किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4