-->
रामनवमी जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए भूख हड़ताल, लोगों की तबीयत बिगड़ी

रामनवमी जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए भूख हड़ताल, लोगों की तबीयत बिगड़ी


भानुमित्र संवाददाता हज़ारीबाग।

हजारीबाग के इंटरनेशनल पारंपारिक रामनवमी जुलुस को लेकर हजारीबाग में धारा 144 के तहत जुलूस निकालने, डीजे पर पूर्ण पाबंदी और मंगला जुलूस निकालने के दौरान राम भक्तों पर किए गए एफआईआर करने कैसे मामले को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर 4 लोग पिछले 4 दिनों से बैठे हुए हैं। बड़ा अखाड़ा के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे शुगर के मरीज अजय कुमार सिंह की स्थिति अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से स्वास्थ्य टीम धरना स्थल पर पहुंची और अस्वस्थ हुए अनशनकारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ की स्थिति अच्छी नहीं होने पर चिकित्सक द्वारा अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने का निर्देश दिया गया। लेकिन चिकित्सा कर्मियों का यह निर्देश नशनकारी ने नहीं मानी और अपनी मांगों को मानने तक धरना स्थल पर ही रहकर इलाज कराने की बात कही। जिसके बाद यहां पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस एंबुलेंस के साथ इन्हें अस्पताल ले जाने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल खुद भूख हड़ताल करने वालों के बीच उनके धरना स्थल पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद विधायक मनीष जायसवाल से जब बात नहीं बनी तो भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की बात विधायक मनीष जायसवाल से किया। विधायक मनीष जायसवाल तबीयत खराब हुए अनशनकारी अजय कुमार सिंह को करीब एक घंटे तक मनाते रहें लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम भगवान राम को अपना आदर्श मानने वाले लोग हैं और अपने आदर्श के जन्मोत्सव में किसी प्रकार की बाधा नहीं देखना चाहते हैं। अजय कुमार सिंह के साथ धरने पर बैठे अन्य अनशनकारी इंजियर अमन कुमार और बप्पी करण ने भी अस्पताल जाकर उन्हें इलाज कराने का आग्रह किया लेकिन वे अपनी बातों को लेकर अडिग रहें ।

0 Response to "रामनवमी जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए भूख हड़ताल, लोगों की तबीयत बिगड़ी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4