-->
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई!

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई!

सिंदरी, 14 अप्रैल  
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर रोड़ाबांध स्थित प्रतिमा पर सीपीआई(एम), जनवादी महिला समिति सिंदरी नगर कमेटी, डीवाईएफआई, सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन  सिंदरी की ओर से माल्यार्पण किया गया। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे "संविधान बचाओ, देश बचाओ" के नारे लगाए गए।
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता, समतामूलक समाज के सृजनकर्ता भारत रत्न थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में अश्मित न्याय मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, सीपीआई(एम) सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, मासस  के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद, जनवादी महिला समिति सिंदरी नगर कमेटी अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिव मीठू दास, संयुक्त सचिव रंजू देवी, उपाध्यक्ष नंदिनी शर्मा सुबल मल्लिक, प्रोफेसर वी एन राय, हर्दिश प्रसाद, श्याम रजक, मदन प्रसाद, नरसिंह राम, शिवजी प्रसाद, दिलीप कुमार, कमलेश सिंह ने अपना विचार रखा ।
कार्यक्रम में डीवाईएफआई के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा , राम लायक राम, शिबू राय,सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन के नेता गोपाल राय बबलू बाउरी, आर के मिश्रा, प्रफुल कुमार स्वैंन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

0 Response to "डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई!"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4