-->
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर एथलेटिक क्लब सिंदरी द्वारा दौड़ेगा सिंदरी रन फॉर सिंदरी का आयोजन किया गया

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर एथलेटिक क्लब सिंदरी द्वारा दौड़ेगा सिंदरी रन फॉर सिंदरी का आयोजन किया गया

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिंदरी:14 अप्रैल 2023 को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर एथलेटिक क्लब सिंदरी द्वारा दौड़ेगा सिंदरी रन फॉर सिंदरी का आयोजन किया गया जिसमें  बालक बालिका महिला पुरुष एवं वरीय नागरिकों ने भी दौड़ लगाई जिसमें  विद्यालय के बच्चों एवम नागरिकों ने भी हिस्सेदारी निभाई जूनियर बालक की प्रतियोगिता में।
प्रथम स्थान राहुल कुमार महतो
द्वितीय स्थान राजा रजवार राजा 
तृतीय स्थान। दिवेश 
बालिका में
प्रथम स्थान डोली कुमारी
द्वितीय स्थान नूनी  वाला
तृतीय स्थान अनु कुमारी
महिला के दौड़ में
 प्रथम इंदु बाला
द्वितीय गुड़िया देवी
 तृतीय रेखा देवी
सीनियर बालक
प्रथम मोती लाल महतो
द्वितीय पंकज कुमार महतो
 तृतीय विकास कुमार गोराई
बुजुर्ग वर्ग के नागरिकों में होशियार सिंह अनिल सिंह उमाशंकर सिंह इंद्रमोहन सिंह भीम सिंह दामोदर दुबे इत्यादि लोग हुए प्रकाश सहिस ।
बालक वर्ग के दौड़ का शुभारंभ
झंडा दिखाकर  देवदास अधिकारी एफसीआईएल के एवं ए के मिश्रा सुरक्षा प्रमुख एच यू आर एल ने किया बालिकाओं के दौड़ का शुभारंभ गुरुद्वारा प्रमुख स्मृति नेगी एवं पतंजलि के राजकुमारी पतंजलि परिवार ने संयुक्त रूप से किया वरीय नगरी को दौड़ता शुभारंभ सिंदरी थाना के आदर्श कुमार एवं क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया कल के सहयोगी साथी सचिव उत्तम सिंह विवेक कुमार रविंद्र प्रसाद जितेंद्र शर्मा अशिम मंडल साधन पांडे सोनू बक्सर मिश्रा अंगद सिंह के साथ धनबाद एथलेटिक एसोसिएशन के सुजीत मिश्रा गुरुदेव सिंह बनर्जी प्रदीप घोष अभिजीत पात्रा जय राम भगत प्रकाश भाटला सुजीत कृष्णा महतो शेखर राय इत्यादि ।

0 Response to "डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर एथलेटिक क्लब सिंदरी द्वारा दौड़ेगा सिंदरी रन फॉर सिंदरी का आयोजन किया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4