-->
चोरों के हौसला इतना हैं बुलंद की   दीवार तोड़कर कर  लगभग 50 हज़ार के समान उड़ाए  ले गए। अभी तक पुलिस प्रसाशन के पहुँच से कोसो दूर हैं चोर

चोरों के हौसला इतना हैं बुलंद की दीवार तोड़कर कर लगभग 50 हज़ार के समान उड़ाए ले गए। अभी तक पुलिस प्रसाशन के पहुँच से कोसो दूर हैं चोर


जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा किराना दुकान था:- पीड़ित

छतरपुर, पलामू:- यमुना यादव

छतरपुर प्रखण्ड अंतर्गत कवल पंचयात के बाघामारा स्थित एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर लगभग 50000 रु के समान की चोरी कर लिया हैं।  लिखितआवेदन देकर पुलिस को सूचना दी गई हैं l पीड़ित दुकानदार ललन यादव रोज के दिनचर्या के अनुसार संध्या के लगभग 7:00 बजे अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था l दुकानदार ललन यादव अपने दुकान पर आकर देखा तो दीवार टूटा हुआ था l दुकान का सारा समान अस्त -व्यस्त था एवं कीमती सामानों को चोर चोरी कर ले गया l पीड़ित ललन यादव ने बताया कि दुकान में चोरी हो जाने के कारण अपने परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा मेरे जीविकोपर्जान का एक मात्र सहारा यही एक किराना दुकान था l अपनी ब्यथा बताते बताते हुए ललन यादव फफक कर बहुत ही विलाप करने लगेl इस बाबत दुकानदार ललन यादव ने छतरपुर थाना पहुँचकर आवेदन दिया हैं, और न्याय की गुहार लगाया हैं। आये दिन छत्तरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना होते रहती हैं। चोरों का इतना हौसला बुलंद हैं की मानव उन्हे कहीं से चोरी करने का प्रमाण निर्गरत किया गया हो। अब देखना यह हैं की पुलिस प्रशासन  सफल होती हैं, या चोरो का मंसूबा उसी प्रकार से बनी रहेगी।

0 Response to "चोरों के हौसला इतना हैं बुलंद की दीवार तोड़कर कर लगभग 50 हज़ार के समान उड़ाए ले गए। अभी तक पुलिस प्रसाशन के पहुँच से कोसो दूर हैं चोर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4