-->
प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के दूसरे दिन  नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का आयोजन

प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का आयोजन

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिंदरी :प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के दूसरे दिन सोमवार को नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन बी आई टी सिंदरी मेन गेट पर किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नुक्कड़ नाटक का विषय 'डिप्रेशन और मानसिक तनाव' था। रैली का आयोजन सेंटर 3, ब्लाइंड स्कूल डोमगढ़ से लेकर बी आई टी मेन गेट तक किया गया जिसका विषय 'सेव द अर्थ' यानी पृथ्वी को बचाओ था। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को हमारी पृथ्वी और इसके पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इन सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूक करना और उन्हें इनसे बचाव के उपाय बताना था। पूरे आयोजन को सफल बनाने में सवासेवकों के साथ स्वस्तिका रेस्टोरेंट, माइनिंग ज्ञान और आरंभ पिक्चर्स का सहयोग था।

0 Response to "प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4