सिंदरी Hurl के भ्रष्ट प्रबंधक के खिलाफ भाजपा और बीएमएस की संयुक्त रूप से चक्का जाम दो दिवसीय धरना ग्रामीण चट्टान एकता का परिचय देगे
सोमवार, 24 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद: भाजपा और बीएमएस की संयुक्त रूप से सिंदरी Hurl का चक्का जाम 8और9 /2023 को दो दिवसीय धरना मजदूर शोषण के विरुद्ध में ग्रामीण चट्टान एकता का परिचय देते हुए माननीय सांसद पशुपति नाथ सिंह को सभी ने एक साथ एक स्वर में भ्रष्ट प्रबंधक के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व को संदेश पहुंचाने का कार्यक्रम सिंदरी विधानसभा के कार्यकर्ता मिलकर करने की तैयारी में है । संसद के पास पहुंचे और संदेश दिया है
जिसमें मुख्य रुप से धनबाद जिला भाजपा के महामंत्री निताई रजवार ,सिंदरी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो , सिंदरी नगर के सांसद प्रतिनिधि शैलेश सिंह , विजय सिंह , बलियापुर पश्चिम मंडल के मंडल के अध्यक्ष मंटू रवानी , पूर्वी मंडल के महामंत्री राजीव लोचन अचार्जी , भाजपा नेता पशुपति महतो पिंटू मंडल , रंजीत मंडल बीएमएस के अध्यक्ष शिव लाल रजवार , सचिव जय देव महादेव तथा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "सिंदरी Hurl के भ्रष्ट प्रबंधक के खिलाफ भाजपा और बीएमएस की संयुक्त रूप से चक्का जाम दो दिवसीय धरना ग्रामीण चट्टान एकता का परिचय देगे"
एक टिप्पणी भेजें