एक महिला ने 6 माह बच्ची को किया किडनैप पुलिस ने कॉल ट्रस्ट कर बच्ची को किया बरामद
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
Comment
नौडीहा बाज़ार//पप्पू यादव
पलामू जिले नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत विशनपुर अंतर्गत बारा निवासी रंजीत चौधरी के पुत्री सुरुचि कुमारी के 6 माह बच्ची, 19 अप्रैल को घर से एक महिला उठाकर बच्ची को लेकर फरार हो गया इसकी सूचना मुखिया जीतू कुमार भारती के द्वारा नौडीहा थाना प्रभारी को फोन पर सुचना दी गई पुलिस ने महिला की फोन को कॉल ट्रस्ट कर तीन दिन से किडनैप बच्ची को बिहार इमामगंज जिला गया से सही सलामत बच्ची बरामद की है महीला जिसकी पहचान वीरू यादव के पत्नी किस्मतया देवी ग्राम रिशियापा नौडीहा बाजार के रूप में की गई है थाना प्रभारी अमन कुमार ने विशेष पूछताछ के लिए छतरपुर महिला थाना भेज दिया है उधर महीला थाना प्रभारी सोनी कुमारी गहरी पूछताछ की जा रही है हो सकता है और खुलासा..
0 Response to "एक महिला ने 6 माह बच्ची को किया किडनैप पुलिस ने कॉल ट्रस्ट कर बच्ची को किया बरामद"
एक टिप्पणी भेजें