-->
ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए ईसीआरकेयू का प्रदर्शन।.. "एक ही मिशन पुरानी पेंशन"

ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए ईसीआरकेयू का प्रदर्शन।.. "एक ही मिशन पुरानी पेंशन"

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

धनबाद,एन पी एस समाप्त कर सभी को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाने के लिए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आदरणीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा जी के नेतृत्व में अन्य सभी केन्द्रीय विभागों,राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा अन्य श्रमिक संगठनों के यूनियनों द्वारा"ओ पी एस संयुक्त संघर्ष मोर्चा"JFROPS द्वारा ओ पी एस बहाल करने के मांग को लेकर प्रत्येक माह के 21 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन,धरना प्रदर्शन,जुलूस एवं रैलियों का आयोजन किये जाने की निर्णय लिया गया है,इसी के तहत आज ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो द्वारा 21 अप्रैल'2023 को"एक ही मिशन पुरानी पेंशन" नारा के साथ एन पी एस समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर धनबाद पुराना स्टेशन स्थित पावर हाउस में जागरुकता कार्यक्रम के तहत गेट मीटिंग किया गया, इस गेट मीटिंग का अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एनके खवास और मीटिंग का संचालन शाखा सचिव सोमेन दत्ता ने किया जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
     आज का इस गेट मीटिंग कार्यक्रम मैं एनके खवास,सोमेन दत्ता के अलावे परमेश्वर कुमार,एस मंजेश्वर राव,एके दास,एके दा,टीके साहू,एसके खमार,प्रदिप्तो सिन्हा,इस्लाम अंसारी,सुदर्शन कुमार महतो और मोहम्मद जफर सिद्दीकी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका* 
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए 9931116001

0 Response to "ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए ईसीआरकेयू का प्रदर्शन।.. "एक ही मिशन पुरानी पेंशन""

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4