-->
पाटन प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 1 करोड़ 70 लाख से भवन निर्माण कार्य के लिए विधायक पुष्पा देवी ने रखे अधारशिला

पाटन प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 1 करोड़ 70 लाख से भवन निर्माण कार्य के लिए विधायक पुष्पा देवी ने रखे अधारशिला


भानुमित्र संवाददाता -: यमुना यादव
पाटन प्रखंड में हरैया खुर्द 22 लाख में कब्रिस्तान का चारदीवारी निर्माण,
ग्राम खजूरी में कब्रिस्तान का चारदीवारी निर्माण 22 लाख,
पाटन प्रखंड में बरवाडीह ग्राम में आंगनबाड़ी भवन निर्माण लगभग 16 लाख, का शिलान्यास विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने किया
इस मौके परपूर्व सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार जी उपस्थित थे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व शिक्षकगण, भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि पाटन संजय कुमार सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष पाटन मंडल अभिषेक कुमार सिंह,  केलहार मुखिया जैनुल सिद्दीकी, पूर्व मुखिया शिव शंकर प्रसाद, आजाद सिंह, उमाशंकर , रंजीत सिंह,  मिथिलेश सिंह, उज्जवल पांडे,  रिकी प्रसाद, कृष्णा सिंह, और सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने विधायक का स्वागत किया और विकास कार्यो की आधारशिला रखने के लिए आभार व्यक्त किया।

0 Response to "पाटन प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 1 करोड़ 70 लाख से भवन निर्माण कार्य के लिए विधायक पुष्पा देवी ने रखे अधारशिला"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4