रेलवे लाइन पर मिली युवक की शव जाँच में जुटी पलामू पुलिस
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता-: यमुना यादव
पलामू– सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में रेलवे लाइन पर युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका। युवक की पहचान पाटन के टनटन उपाध्याय के रूप में हुई। हत्या समेत कई गंभीर अपराध के घटनाओं का आरोपी हैं टनटन। टनटन का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी पुलिस। जल्द ही पता चल जायेगा की जान कैसे गई हैं।
0 Response to "रेलवे लाइन पर मिली युवक की शव जाँच में जुटी पलामू पुलिस"
एक टिप्पणी भेजें