-->
शादी से पहले मिला युवती का शव:

शादी से पहले मिला युवती का शव:

राकेश बिसेन,
लालबर्रा 

गांगुलपारा और बंजारी के बीच जंगल ने किया बरामद; नौ दिन से थी लापता

बालाघाट जिले के हट्टा थाना अंतर्गत लिम्देवाड़ा से 5 अप्रैल से लापता युवती का शव भरवेली थाना क्षेत्र के गांगुलपारा और बंजारी के बीच जंगल में मिला। हट्टा पुलिस ने परिजनों के युवती की चप्पल और कपड़ों से पहचान कराई। 
इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा है। शव जंगल के काफी अंदर होने से शुक्रवार रात अस्पताल लाया गया। शनिवार को पीएम कराया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग में हत्या से जुड़ा है। युवती की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। हत्यारे ने युवती को यहां लाकर मारा, ताकि किसी को इसकी भनक तक ना हो।
 इस मामले में पुलिस द्वारा एक संदेही को भी पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में किसी भी प्रकार से कोई बयान नहीं दिया है।

22 को होनी थी युवती की शादी 

युवती का विवाह सारद सिवनी में तय हो गया था। 22 अप्रैल को उसका विवाह था। इसकी तैयारियों को लेकर पूरा परिवार जुटा था। 5 अप्रैल को उसके पिता शादी की पत्रिका बांटने गए थे। 
जहां से वापस लौटने पर उन्हें पता चला कि बेटी लापता है, जिसके बाद परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हट्टा थाना में दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।


परिजनों ने की पहचान

14 अप्रैल को लिम्देवाड़ा सरपंच ताराचंद बघेले को थाने से सूचना मिली कि लापता युवती का शव भरवेली थाना अंतर्गत गांगुलापारा और बंजारी के बीच जंगल में देखा गया है। शव खराब होने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। 
सरपंच ताराचंद बघेले युवती के परिजनों को लेकर घटनास्थल पहुंचे। जहां जंगल में पड़े शव के पास पड़ी चप्पल और कपड़ों से उसकी पहचान की गई। पिता ने बताया कि उस दिन बेटी घर से सिलाई क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी।



0 Response to "शादी से पहले मिला युवती का शव:"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4