सीआरएस, पूर्वी अंचल/कोलकाता ने धनबाद मंडल के रेणुकूट-म्योरपुर रोड-झारो खास खंड का निरीक्षण किया ।
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद: 14.04.2023
सुवोमॉय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्कल, कोलकाता ने आज झारो खास से रेणुकूट तक निरीक्षण ट्रेन के साथ गति परीक्षण निरीक्षण किया। झारो खास से रेणुकूट तक नई दोहरीकरण लाइन का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल भी हो चुका है। स्पीड ट्रायल 120 किमी/घंटा की रफ्तार से किया गया! झारो खास से रेणुकूट तक नई दोहरीकरण लाइन का भी निरीक्षण किया गया ।
झारो खास से रेणुकूट स्टेशन तक नई दोहरीकरण लाइन से ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी से निजात मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक समेत कई रेल अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Response to "सीआरएस, पूर्वी अंचल/कोलकाता ने धनबाद मंडल के रेणुकूट-म्योरपुर रोड-झारो खास खंड का निरीक्षण किया ।"
एक टिप्पणी भेजें