बाबा भीमराव अंबेडकर ने किया भारतवर्ष का एकीकरण --------- अजय सिंह (डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी: दिनांक 14.04.2023 को डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर पुष्प अर्पण करके मनायाl अपने वक्तव्य में डायरेक्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी अजय सिंह ने कहा कि बाबासाहेब के प्रयास से ही यह संभव हो पाया कि आज पूरा भारत वर्ष एक सूत्र में बंधा है उनके द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही यह हो पाया कि विभिन्न भाषाएं परिवेश पूजा पद्धति के बावजूद भी आज 135 करोड़ भारतवासी एक परिवार की तरह एक एक साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर भारत को एक नई ऊंचाई शिखर पर ले जाने के लिए अग्रसर हैंl अपने वक्तव्य में आगे उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के वजह से ही यह हो पाया कि आज भारत में प्रत्येक व्यक्ति का अपना मौलिक अधिकार है जिस का हनन कोई सर्वोच्च पद में बैठा हुआ व्यक्ति भी नहीं कर सकताl
0 Response to "बाबा भीमराव अंबेडकर ने किया भारतवर्ष का एकीकरण --------- अजय सिंह (डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)"
एक टिप्पणी भेजें