एडु-केयर में करियर कॉउंसलिंग सह विदाई समारोह का आयोजन
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
Comment
पलामू भानुमित्र संवाददाता-: यमुना यादव
छतरपुर स्थित एडु-केयर में 12वीं और ग्रेजुएशन साइंस के छात्रों को दी गई विदाई
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देना एडुकेयर संस्थान का लक्ष्य: धर्मेंद्र
आज के प्रतिस्पर्धा भरे युग मे छात्रों को मल्टी टैलेंटेड और बहुभाषी होने की जरूरत है: अरविन्द गुप्ता
छतरपुर: बारा रोड स्थित एडु-केयर कोचिंग सेंटर में करियर कॉउंसलिंग सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में इलाके के युवा समाज सेवी सह नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार, संस्थान के संचालक धर्मेंद्र सिंह, जय प्रकाश, श्रीराम चौधरी, चन्दन कुमार ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काट कर सँयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के छात्र अरविंद ने किया। समारोह में 12वीं और ग्रेजुएशन साइंस वर्ग के छात्रों को विदाई दी गई l इस अवसर पर छात्रों को उपहार दे कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि संस्थान पूरी मज़बूती के साथ छात्रों को शिक्षित बनाने में जुटा है उनका लक्ष्य है कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाएं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद गुप्ता चुनमुन ने कहा कि एडु-केयर संस्थान इलाके में शिक्षा का दीप जला रहा है। आज छात्रों को बहुभाषी और मल्टी-टैलेंटेड होने की आवश्यकता है ताकि आज के प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में वे खुद को स्थापित कर पाएं। अरविन्द ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सफलता के कई टिप्स भी दिये।
0 Response to "एडु-केयर में करियर कॉउंसलिंग सह विदाई समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें