
पिकअप हुआ सड़क हादसे का शिकार, हादसे में चालक ने गवाई अपनी जान।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
हरिहरगंज, पलामू :
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी अंतर्गत सरसोत गांव समीप नहर में मंगलवार की सुबह तरबूज से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। दुर्घटना में पिकअप चालक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत सुलसूली गांव निवासी सुधन अगरिया के 21 वर्षीय पुत्र दिप्लेश अगरिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि सहसंचालक 22 वर्षीय रंजीत अगरिया बाल-बाल बच गया। पिकअप पलटने से पिकअप पर लदे तरबूज नहर में ही बिखर गई। इधर घटना की सूचना पर पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई जयप्रकाश गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के कारणों को जाना तथा पिकअप वाहन व शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है। पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि तरबूज भरकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी बाजार जा रही था, उसी दौरान चालक को नींद आने से शायद यह घटना घटी होगी।
फोटो। पलटी पिकअप, बिखरा तरबूज, जुटे ग्रामीण, मौके पर पुलिस
0 Response to "पिकअप हुआ सड़क हादसे का शिकार, हादसे में चालक ने गवाई अपनी जान।"
एक टिप्पणी भेजें