-->
15वी वित्त आयोग में जेई की मिलीभगत से सड़क निर्माण में घोटाला

15वी वित्त आयोग में जेई की मिलीभगत से सड़क निर्माण में घोटाला

पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर - पुर प्रखंड के कोटखास पंचायत के पंचायत भवन के बाहर सड़क निर्माण में अनियमितता।
सड़क निर्माण में घोटाले बाजों ने घोटाला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लगभग 8 महीने पहले बनी सड़क में दरार किनारे से टूटा फूटा।
एस्टीमेट के अनुसार नहीं हुआ काम सड़क निर्माण में मेटल का प्रयोग करना था जो ठेकेदार ने नहीं किया।
इस बात की जानकारी जेईई को सड़क निर्माण के समय दी गई थी किंतु जेई साहब ने अपने चक्कर में सड़क को खराब बनने से नहीं रोका।
जेई साहब से पूछने पर जेई साहब ने बताया कि आपको जहां जाना है जाइए जो करना है करिए आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। 
सरकार का योजना सरकार का पैसा लेकिन लूटने वालो की कतार लगी हैं।
आखिर कब तक क्यों विभाग इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।
कार्रवाई नहीं होने के कारण भ्रष्टाचार के खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार करने का मिल जाता है लाइसेंस।
जेई साहब चाहते तो नहीं होता खराब सड़क निर्माण।आखिर कौन है वो जिसके बदौलत शान से कहते हैं। साहब जी की जाओ जो करना हैं। जहाँ जाना है जाओ मुझे कुछ नहीं कर पाओगे।

0 Response to "15वी वित्त आयोग में जेई की मिलीभगत से सड़क निर्माण में घोटाला"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4