छत्तरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने नगर वाशियों को दिये सौगात घर घर जल पहुँचाने का उठाये बीड़ा
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
Comment
भनुमित्र संवाददाता -: यमुना यादव
छतरपुर: छतरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार सुरेश कुमार इंजीनियर ने भीषण गर्मी कि व्यापक असर से उत्पन्न पेयजल संकट को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने निजी खर्च से नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दिया है। विदित हो कि इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण नगर क्षेत्र में जल संकट एक बड़ी संकट के रूप में व्याप्त है लोग बहुत परेशान और इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। सुरेश कुमार ने बताया कि किसी मुद्दे पर राजनीति करना आसान है परंतु उस मुश्किल का समाधान ही असली जनसेवा है। नगर पंचायत में छः पानी टैंकर होने के बावजूद भी नगर कर्मियों, जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के चलते लोग यहां पानी की भयानक किल्लत से जूझ रहे हैं। इस समस्या के ऊपर कई बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी इसमें कुछ खासा बदलाव नहीं हुआ। नगर वासियों को खाना बनाने से लेकर पीने की पानी तक के लिए त्राहिमाम है और नहाना धोना और पशु के लिए पानी की तो बात ही दूर है। अध्यक्ष महोदय के द्वार पर नगर की खड़ी टैंकर को देखकर नगर वासियों द्वारा कई बार सवाल भी उठाया गया है परंतु समस्या ज्यों की त्यों है। यहां कि नगर प्रशासन है बहरा हो गया है। ऐसे में मैं अपना नैतिक जिम्मेवारी समझकर यह पुनीत कार्य जनसेवा की भावना से कर रहा हूं कई लोग इसे राजनीतिक फायदे से जोड़कर भी देखते हैं परंतु इसका मुझे थोड़ी भी कोई परवाह ही नहीं। चुनावी डंका बजते ही बरसाती मेंढक की तरह हर गली में लोगों के दिखावे की हमदर्द बनकर मुंह उठाए दर्जनों लोग उनसे वोट मांगने पहुंच जाते हैं परंतु अगर सभी एक साथ खड़ा होकर इस पेयजल संकट के लिए संघर्ष करते हैं तो हो सकता है नगर पंचायत अपनी गहरी नींद से आंखें खोले, लोगों की थोड़ी राहत मिल सकती है। परंतु इस मुद्दे पर सभी मौन हैं।
0 Response to "छत्तरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने नगर वाशियों को दिये सौगात घर घर जल पहुँचाने का उठाये बीड़ा"
एक टिप्पणी भेजें