-->
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,18 बाइक जब्त

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,18 बाइक जब्त


भानुमित्र संवाददाता -: यमुना यादव
पांकी पलामू: पांकी मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा था, ऐसे में पांकी पुलिस ने  एक बड़ी कार्रवाई की है। जहां पर बाइक चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांकी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से 18 बाइक को जब्त किया है। उनमें से सारे बाइक सही हैं। चोर बाइक को औने पौने दाम पर पांकी थाना एवं मनिका थाना के अति सुदूरवर्ती गांव में बेच कर फल फूल रहे थे। ऐसे में थाना प्रभारी द्वारा उक्त आशय का सनहा दर्ज करते हुए अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया और पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया त्वरित एवं आवश्यक करवाई कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से और इनके बताए अनुसार इनके सहयोगी साथी के पास से कुल 18 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वही मुख्य सरगना आरोपी फरार है।पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी आईपीएस ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में पांकी थाना प्रभारी रंजीत यादव व एसआई कुंदन पासवान समेत कई पुलिस के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना और मनिका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाको से चोरों की गिरफ्तारी की है। आईपीएस ऋषभ गर्ग ने मामले की दी जानकारी 

*किए गए गिरफ्तार आरोपी*

1. मंटू यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता जमीदार यादव ग्राम रंगाई 2. मिनहाज अंसारी उम्र करीब 23 वर्ष पिता रियासत अंसारी ग्राम चांपी कला 3. सुनील विश्वकर्मा उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्वर्गीय चनारिक मिस्त्री ग्राम रतनपुर 4. मनदीप कुमार उर्फ रवि उम्र करीब 21 वर्ष पिता उदय मोची ग्राम डंडारकला

0 Response to "बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,18 बाइक जब्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4