-->
देशी कट्टा के साथ दो पशु तस्करों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

देशी कट्टा के साथ दो पशु तस्करों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



नौडीहा बाज़ार//पप्पू यादव

पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड में बुधवार को सूचना मिली कि ग्राम कऊवल नौडीहा बाजार पलामू के निवासी गौतम कुमार पिता श्याम बिहारी प्रजापति का फोटो देसी कट्टा पिस्तौल के व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए सनहा दर्ज कर सूचना कि सत्यापन करते हुए कार्यवाही की गई थाना शस्त्रबल के साथ ग्राम कऊवल में स्थित श्याम बिहारी प्रजापति के घर पहुंचे जहां घर पुलिस देखकर गौतम कुमार भागने लगा पुलिस ने धर दबोचा वायरल फोटो को सत्यापन करते हुए उन्होंने बताया कि डॉक्टर चितरंजन यादव 26 वर्षीय पिता वासुदेव यादव के स्थान नीमा क्लीनिक में फोटो खींच आया गया है जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि देसी पिस्तौल ग्राम मननदोहर जितेंद्र यादव के घर के पीछे छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने बरामद करते हुए गौतम कुमार 22 वर्षीय पिता श्याम बिहारी प्रजापति ग्राम कऊवाल ,डॉक्टर चितरंजन यादव उम्र 26 वर्षीय पिता वासुदेव यादव ग्राम भितहरवा नौडीहा बाजार को धारा 25/1-B/a(26/35 के तहत दर्ज, वही गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम मुरुमदाग से नौडीहा बाजार की ओर कुछ लोग अवैध रूप से पशु खरीद बिक्री एवं तस्करी के लिए काफी संख्या में गोवासी पशुओं को बुरी तरह मारते हुए ले जा रहे हैं सूचना के सत्यापन करते हुए एएसआई शंकर टोपो ने 17 पशु के साथ स्थान मड़वा, चिंटू सिंह के भट्ठा पास से खुर्शीद 1,अंसारी 25 वर्षीय पिता सुल्तान अंसारी,2, मकसूद अंसारी 20 वर्षीय पिता रमजान अंसारी ग्राम ग्राम मुरुमदाग थाना छतरपुर पलामू को कांड संख्या 25/2023,11(a)(d)(h)(k) दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को न्याय हिरासत में भेजा गया।
छापेमारी दल
1,थाना प्रभारी अमन कुमार
2, एसआई शंकर टोप्पो
3, हव युगल किशोर राम
4, आरक्षी 432 कन्हाई यादव
5, आरक्षी 500 संजय ठाकुर
6, आरक्षी 13 चंदन दुबे।

0 Response to "देशी कट्टा के साथ दो पशु तस्करों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4