
आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023
Comment
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट
पलामू के नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड अंतर्गत क़ुराईन पतरा पंचायत भवन के पास हो रही आंगनबाड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्रामीणों के माने तो जिस स्थान पर आंगनबाड़ी भवन निर्माण हो रहा है पहले से वहाँ पूरा गांव का दसगात्र घाट और छठ घाट है जिसको लेकर ग्रामीण विरोध कर रहें हैं साथ ही कहा की पंचायत भवन के पूर्व दिशा में पूर्व में ही आंगनबाड़ी निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है
जहाँ आज भी अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी को पूर्ण नहीं किया गया और दसगात्र घाट और छठ घाट स्थान पर आंगनबाड़ी बना कर घाट को समाप्त किया जा रहा है
अब सवाल यह उठता है की आखिर पूर्व में आंगनबाड़ी निर्माण अधूरा पड़ा है बावजूद नया आंगनबाड़ी का निर्माण कैसे शुरू हो गया आखिर सरकारी पैसो का उपयोग विकास के लिए नहीं बल्कि कमाने के लिए ज्यादा उपयोग क्यों हो रहा है
0 Response to "आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध"
एक टिप्पणी भेजें