नगर कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक की गई ,,अजय कुमार ने दुख प्रकट किया सिंदरी मैं एच यू आर एल एफसीआई एवं एसीसी के होते हुए छोटे-मोटे जन सरोकार का कार्य करने में विफल है
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी. दिनांक 18 अप्रैल 2023 को नगर कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक स्थानीय कार्यालय सहरपुरा में की गई जिसका अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया मुख्य रूप से जेपीसीसी प्रतिनिधि प्रदेश महामंत्री रविंद्र वर्मा प्रभारी सिंदरी नगर कांग्रेस उपस्थित हुए उन्होंने अपने भक्तों अपने कांग्रेस पार्टी के वर्तमान कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहां की आज पूरा देश राजनीतिक अराजक स्थिति से गुजर रहा है ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत होना अति अनिवार्य है खासकर शहरी या ग्रामीण कोई भी क्षेत्र हो बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूती देना आज समय की पुकार है जिसके तहत सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के वार्ड संख्या 53 के अध्यक्ष लल्लन ठाकुर 54 के अध्यक्ष आनंद कुमार एवं 55 के अध्यक्ष सनातन मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया की सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी काबूथ लेवल तक मजबूती प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है जिसे यथाशीघ्र पूरा करेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान होगा साथ ही जन सरोकार से जुड़ा कार्यों का भी पता चलेगा जिसे पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्षीय वक्तव्य में अजय कुमार ने दुख प्रकट किया की सिंदरी मैं एच यू आर एल एफसीआई एवं एसीसी सीमेंट कंपनी के होते हुए छोटे-मोटे जन सरोकार का कार्य करने में विफल है जिसके चलते सिंदरी नगर के बड़ी आबादी मैं चिकित्सा का कोई व्यवस्था नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि चिकित्सालय का भवन पूरी तरह से सुरक्षित खड़ा यहां की जनमानस बता रहा है की यह सभी निकम्मे हैं जो मेरी ओर देख नहीं रहे जिसके चलते इन्हें मेरी सेवा उपलब्ध नहीं हो रही अन्य सभी वक्ताओं सर्व श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी किशोर कुमार विदेशी सिंह मोहम्मद जाहिद हुसैन हरिश्चंद्र दुबे पूर्व कमल देव सिंह सोमनाथ दुबे राहुल राज अंग रहित दुबे मदन प्रसाद पूर्णेन्दु सिंह सत्येंद्र सिंह मिनिस्टर यादव त्रिलोचन बनर्जी सरदार जोगिंदर सिंह अशोक सिंह सुखदेव हंस दा भास्कर झा सत्यदेव नारायण सिंह चंद्र विजय सिंह सभी ने संगठन की मजबूती प्रदान करें संकल्प लिया एवं कल धनबाद में कलेक्ट्रेट के घेराव में सिंदरी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया अंत में ओम प्रकाश धन्यवाद ज्ञापन किए l
भानु मित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका ₹1500 वाला 1 साल वाला मासिक पत्रिका का आया है ऑफर ₹600 में1 साल तक पोस्ट के द्वारा आपके घर पहुंचेगा 1 साल तक ऑफर लेने वालों का विज्ञापन 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए 9931116001
0 Response to "नगर कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक की गई ,,अजय कुमार ने दुख प्रकट किया सिंदरी मैं एच यू आर एल एफसीआई एवं एसीसी के होते हुए छोटे-मोटे जन सरोकार का कार्य करने में विफल है"
एक टिप्पणी भेजें