ईपीएस 95 के पेंशनर ईपीएफओ के पोर्टल से आवेदन जमा करें,,,सेवा सिंह
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी: ईपीएस 95 पेंशन में बढोतरी हेतु ईपीएफओ का पोर्टल खुल गया है जो सदस्य पोर्टल के माध्यम से हायर पेंशन का फार्म भरना चाहते हैं वे पोर्टाल के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
पोर्टेल से आवेदन भरने के पूर्व जिस बैक से पेंशन लेते हैं उस बैक खाता को आधार से लिंकअप करा ले। उक्त जानकारी मंगलवार को एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी के अध्यक्ष सेवा सिंह ने दी।ईपीएस 95 के जिन पेंशन धारकों को समझने में दिक्कत हो वे शहरपुरा के आवास संख्या जे 31 में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका ₹1500 वाला 1 साल वाला मासिक पत्रिका का आया है ऑफर ₹600 में1 साल तक पोस्ट के द्वारा आपके घर पहुंचेगा 1 साल तक ऑफर लेने वालों का विज्ञापन 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए 9931116001
0 Response to "ईपीएस 95 के पेंशनर ईपीएफओ के पोर्टल से आवेदन जमा करें,,,सेवा सिंह"
एक टिप्पणी भेजें