*छतरपुर सहित आप -पास के किसी भी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के पास नही हैं, गर्मी से लड़ने का उपाय-:युवा नेता राजीव रंजन सिंह
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
यमुना यादव की रिपोर्ट
पलामू में गर्मी का असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा हैं। क्योंकि अभी से ही दोपहर में पारा 42 डिग्री पहुंच जा रहा हैं। पलामू उपायुक्त का निर्देश सिर्फ बताए हुए उपाय हैं लेकिन अभी तक पूरे पलामू हो या छतरपुर के किसी सरकारी या निजी विद्यालय में उस तरह की सुविधा नही हैं, यदि छात्रों को लू भी लग जाय तो विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षक हाँथ खड़ा कर देंगे।इससे बेहतर उपाय एक ही हैं, कि यदि आपके पास सुविधा नही हैं, तो आप कुछ दिन विद्यालय बन्द कर दे ताकि कोई खतरा मोल नही लेना पड़े। किसी भी सरकारी अधिकारियों का चिंता गर्मी को देखते हुए नही हैं।निर्देश और आदेश से गर्मी और लूं से नही लड़ा जाएगा।उक्त बातें युवा नेता राजीव कुमार रंजन ने कही।उन्हीने कहा कि इस तपतपाती गर्मी में छोटे छोटे बच्चों को देखते हुए हर विद्यालय के प्रशासन अपनी पुख्ता इन्तेजाम कर लें वरना एक भी छात्र को इस कड़े गर्मी में जरा सा भी परेशानी हुई तो एक भी विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षक की खैर नही होगी।और जिला प्रशासन अपनी इन्तेजाम पुख्ता कर लें नही तो इस तपतपाती गर्मी में युवा नेता राजीव कुमार रंजन उपायुक्त के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
0 Response to "*छतरपुर सहित आप -पास के किसी भी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के पास नही हैं, गर्मी से लड़ने का उपाय-:युवा नेता राजीव रंजन सिंह"
एक टिप्पणी भेजें