निरंतर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले सिंदरी के आशीष का चयन न्यू दिल्ली में आयोजित होने वाले संसद/नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए किया गया है.
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी, 18 अप्रैल, निरंतर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले सिंदरी के आशीष कुमार सिंह का चयन 22 तथा 23 अप्रैल ,2023 को संसद मार्ग कनॉट प्लेस, न्यू दिल्ली में आयोजित होने वाले संसद/नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए किया गया है. संसद, यूथ पार्लियामेंट द्वारा कृत्रिम रूप में लोकसभा तथा राज्यसभा की भांति कार्यवाही आयोजित कर राजनीति में अभिरुचि रखने वाले युवाओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाता है. संसद दी यूथ पार्लियामेंट द्वारा बीते 17 अप्रैल की रात 10:19 बजे आशीष को प्राप्त ईमेल आवेदन तथा फोन काल के माध्यम से उनके सिलेक्शन की सूचना उन्हें दी गई. उपरोक्त कार्यक्रम में 22 तथा 23 अप्रैल को "यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल 2022" चर्चा का विषय रखा गया है. चुकी आशीष का कहना है कि उन्होंने निर्दलीय सांसद पोर्टफोलियो के लिए आवेदन किया था लेकिन उनकी विचारधारा और आवश्यक गुणों को देखते हुए उन्हें कृत्रिम लोकसभा कार्यवाही में प्रस्तुति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP), कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्षेत्र आवंटित किया गया है. आशीष इससे पहले भी झारखंड युवा सदन 2020/2021 तथा झारखंड प्रथम छात्र संसद के टॉप हंड्रेड प्रतिभागियों में शामिल रहे हैं. नेशनल यूथ पार्लियामेंट में उनका यह पहला मौका है.
भानु मित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका ₹1500 वाला 1 साल वाला मासिक पत्रिका का आया है ऑफर ₹600 में1 साल तक पोस्ट के द्वारा आपके घर पहुंचेगा 1 साल तक ऑफर लेने वालों का विज्ञापन 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए 9931116001
0 Response to "निरंतर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले सिंदरी के आशीष का चयन न्यू दिल्ली में आयोजित होने वाले संसद/नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए किया गया है."
एक टिप्पणी भेजें