-->
इस सत्र से शुरू होगी ट्रेनिंग :

इस सत्र से शुरू होगी ट्रेनिंग :

राकेश बिसेन
लालबर्रा

सीएम राइज स्कूल बालाघाट में तीरंदाजी का होगा प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को बांटे गए तीरंदाजी किट


बालाघाट मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज के अंतर्गत सीएम राइज शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में इस सत्र से राइफल शूटिंग के साथ-साथ तीरंदाजी का भी प्रशिक्षण दिया जाना है। 
इसके लिए संस्था के प्राचार्य डॉक्टर युवराज राहंगडाले की ओर से तीरंदाजी किट का विधिवत पूजन कर छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया।


खेल प्रशिक्षक नवजीत दुबे की ओर से छात्र-छात्राओं को तीरंदाजी के खेल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और समर कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य साजिद मूवीस व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


सीएम राइस स्कूल बालाघाट में 1 मई से 13 मई तक समर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गायन, वादन का प्रशिक्षण अभिजीत सिंह ठाकुर व मयंक बसेने, नृत्य का प्रशिक्षण अजय कनोजिया, आर्ट क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रेम बनवाले और खेलकूद में राइफल शूटिंग, तीरंदाजी व टेबल टेनिस का प्रशिक्षण नवजीत दुबे की ओर से दिया जाना है।

0 Response to "इस सत्र से शुरू होगी ट्रेनिंग : "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4