
आंधी-तूफान के साथ बारिश और गिरे ओले:
रविवार, 23 अप्रैल 2023
Comment
राकेश बिसेन
लालबर्रा
तापमान में कमी आने से मिली राहत, पेड़ गिरने से मार्ग पर आवागमन रहा प्रभावित
22 अप्रैल शनिवार को तेज आंधी, तूफान के बाद बारिश और ओले गिरे थे। इस बार ओले चनोली आकार के गिरे थे। तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया और गर्म होते जा रहे तापमान से लोगों को राहत मिल गई।
शनिवार को मुख्यालय सहित तहसील क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन का असर देखने को मिला। शाम के दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ बारिश हुई।
पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। जिसका असर देश के कई प्रदेशों में देखा जा रहा है। जिले में भी मौसम बदलाव के बाद शनिवार को जिले के गढ़ी, बैहर, परसवाड़ा, लामता सहित अन्य क्षेत्रों में गरज चमक के साथ ओले भी गिरे है।
जबकि मुख्यालय सहित बाकी अन्य क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी इसी तरह का मौसम होने और हल्की से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मौसम परिवर्तन के कारण जहां दिन का तापमान लोगों का गर्म कर रहा है, वहीं शाम होते-होते मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत भी मिल रही है। हालांकि यह तापमान स्वास्थ्य के अनुकुल नहीं कहा जा सकता। पूरे अप्रैल माह में कभी गर्म तो कभी मौसम बदलने से तापमान, चढ़ता उतरता रहा।
22 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव के चलते जिले भर में आंधी तूफान और ओले के साथ बारिश देखने को मिली।
हालांकि यह बारिश, सब्जी फसलों और रबी की फसल के लिए भी उपयुक्त नहीं बताई जा रही है। किसानों का कहना है कि बारिश हुई तो मावा बीमारी का खतरा पैदा हो सकता है। मौसम में अचानक बदलाव के चलते हरी सब्जियों की खेती पर असर पड़ रहा है।
0 Response to "आंधी-तूफान के साथ बारिश और गिरे ओले:"
एक टिप्पणी भेजें