-->
बालू का उठाओ प्रशासन जनता के हित मे कर रहा है-राजीव कुमार रंजन।

बालू का उठाओ प्रशासन जनता के हित मे कर रहा है-राजीव कुमार रंजन।


ऊंटारी रोड थाना प्रभारी अशोक कुमार के खिलाफ कुछ स्थानीय नेता द्वारा विगत कुछ दिन पहले प्रेस के माध्यम से गलत ब्यान जारी गया था।जो बिल्कुल गलत है।एक तरफ पलामू उपयुक्त से लेकर हर अधिकारी का प्रेसर है कि आम जनता गरीब जनता जल्द से जल्द अपना आवास पूरा करें।क्या बिना बालू का आवास तैयार हो जाएगा।यदि नही तो कथाकथित गलत टिप्पणी न करें स्थानीय नेता।उक्त बातें युवा नेता राजीव कुमार रंजन ने कहा।उन्हीने कहा कि आवास गरीबो को ही मिलता है अमीर को नही और ऐसे में बालू का पर्याप्त मात्रा में भंडारण नही होगा तो उन गरीबों का आवास बनेगा कैसे।इसमे जिला प्रशासन को सजग होना जरूरी है ।या फिर जिला प्रशासन ऐसे कोई युक्ति बताए जिससे कि आवास बिना बालू का बने ।ऐसे में कंही गलत नही है कि आप एक थाना प्रभारी पर गलत आरोप लगा सकते हैं।

0 Response to "बालू का उठाओ प्रशासन जनता के हित मे कर रहा है-राजीव कुमार रंजन।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4