नौडीहा बाजार शान्ति और एकता की मिशाल हैं, -अमन कुमार थाना प्रभारी नौडीहा बाज़ार
रविवार, 23 अप्रैल 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता -: पलामू मेदिनीनगर
नौडीहा बाजार के युवाओं की धड़कन कहे जाने वाले युवा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह को ईद के मौके पर मुश्लिम युवा भाइयों के द्वारा थाना परिसर में अंग वस्त्र और तोहफा देकर थाना प्रभारी को समान्नित किया गया।युवाओं का कहना है कि अमन कुमार ऐसे थाना प्रभारी है जो बिना भेद भाव जाती पाती के सबको बराबर देख कर कार्य करने वाले अधिकारी है।इनके कार्यकाल में हम सभी छेत्र वासी काफी सुखद महसूस कर रहे हैं।मौके पर जिला युवा नेता राजीव कुमार रंजन भी उपस्थित थे।उन्होंने जनता और थाना प्रभारी के प्रति स्नेह देखकर बोला कि एक थाना प्रभारी एक थाना के ही अध्यक्ष नही होते बल्कि जनता का लगाव ही अपराध की दुनिया को कम करता है।
0 Response to "नौडीहा बाजार शान्ति और एकता की मिशाल हैं, -अमन कुमार थाना प्रभारी नौडीहा बाज़ार"
एक टिप्पणी भेजें