दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में पहुंचे सिंदरी के आशीष, यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल के समर्थन में रखा अपनी बात.
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी, 22 अप्रैल, शनिवार को सिंदरी के युवा समाजसेवी आशीष कुमार सिंह ने दिल्ली के संसद मार्ग, कनॉट प्लेस में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए "यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल 2022" के समर्थन में अपनी बात रखा. बता दें की संसद ,दी नेशनल यूथ पार्लियामेंट संस्था द्वारा युवाओं को मुख्यधारा में लाने तथा संसदीय कार्यप्रणाली का ज्ञान करवाने के उद्देश्य से युवा संसद का आयोजन दिल्ली में किया गया है. 22 तथा 23 अप्रैल को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता चर्चा का विषय है इसके साथ ही शून्यकाल तथा प्रश्नकाल भी होगा जिसमें युवा संसद क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय मुद्दा उठाने के साथ-साथ मंत्रियों से सवाल भी पूछ सकेंगे. भारतीय संविधान में भी युवा संसद फोरम का विधान है जिसमें कृत्रिम रूप में लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही आयोजित कर युवाओं को मुख्यधारा में लाने तथा उनके अंदर राष्ट्र निर्माण की भावना उत्पन्न करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सिंदरी के आशीष कृत्रिम लोकसभा की कार्यवाही में बतौर भाजपा सांसद के रूप में शामिल है. पहले दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह बिल सामाजिक न्याय, अखंड भारत श्रेष्ठ भारत की धारणा को बल देता है, शरीयत कानून के अंतर्गत महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार का भी उन्होंने उल्लेख किया और उन्होंने बताया कि इस बिल के कानून में परिवर्तित हो जाने से लैंगिक असमानता खत्म होगी और सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिलेगा.
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका*
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री मिलेगा
ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिएरवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 9931116001
0 Response to "दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में पहुंचे सिंदरी के आशीष, यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल के समर्थन में रखा अपनी बात."
एक टिप्पणी भेजें