-->
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का जिला स्तरीय टास्क फोर्स की  बैठक सम्पन्न।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।


भानुमित्र संवाददाता। 

हजारीबाग के जिला उद्योग केंद्र के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली  बैठक हुई।  
बैठक की अध्यक्षता  जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक में जिला टास्क फोर्स सदस्य- जिला कृषि पदाधिकारी,  परियोजना निदेशक,  आत्मा,  डी.डी.एम.नाबार्ड,  अग्रणी जिला प्रबंधक,  बैंक ऑफ इंडिया , हजारीबाग,  खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग,  जिला रिसोर्स पर्सन,  सिंगल विंडों मैनेजर,  जिला उद्योग केंद्र एवं विभिन्न फ.पी.ओ के सदस्य मौजूद थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य एक प्रखंड  एक उत्पाद ( OBOP) का चयन एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में सामूहिक ( ग्रुप ) आवेदन एवं व्यक्तिगत आवेदन में आ रही परेशानियों पे चर्चा। 
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में शहरी / ग्रामीण क्षेत्र के सभी लाभुकों को 35% अनुदान पे  लोन दी जा रही है । यह लोन व्यक्तिगत,  सामूहिक,  फ.पी.ओ, एस.एच.जी सभी इसमें आवेदन दे सकते हैं । इस बैठक में जिला टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार  एवं सुझाव दिए  एवं सभी के सहमति से (OBOP ) एक प्रखंड एक उत्पाद में कटकमदाग से टमाटर एवं चौपारण से खिरमोहन का चयन हुआ। एक कृषि एवं एक खाद्य पदार्थ का एक प्रखंड एक उत्पाद में चयन किया गया। 
डी.पी.एम नाबार्ड सर द्वारा जिला टास्क फोर्स में  2 सफल खाद्य उद्यमी को भी जोड़ने का सुझाव दिया गया। 
अग्रणी जिला प्रबंधक,  बैंक ऑफ इंडिया ने सभी किसान मित्रों से इस योजना का लाभ लेने का अनुरोध किए।  
बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय जिला परिषद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज,  डेयरी , धनिया , प्याज पे विशेष ध्यान देने का सुझाव दिए ।
 
बैठक की समापन जिला उद्योग केंद्र के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी द्वारा  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की विस्तृत जानकारी देकर की गई ।
अबतक 13 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संबंधित आवेदन स्वीकृत बैंक द्वारा किया जा चुका है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में आवेदन डी.आर.पी जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग एवं सभी प्रखंड समन्वयक मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड जो प्रखंड विकास कार्यालय में है उनके संपर्क कर   आवेदन कर  सकते हैं।

0 Response to "प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4