-->
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय को किया बदलाव

भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय को किया बदलाव


भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग़ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विधालय संचालन समय सीमा पर बदलाव के दिए आदेश झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 05 तक की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं कक्षा 06 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित करने के आदेश दिए है। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों धूप में संचालित नहीं किए जायेंगे। इस दौरान मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रखने के आदेश दिए गए है।
यह आदेश दिनांक 19.04.2023 (बुधवार) से 25.04.2023 (मगंलवार) तक लागू रहेगा।

0 Response to "भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय को किया बदलाव"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4