पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की प्रमंडल स्तरीय बैठक संपन्न।
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हजारीबाग जिले के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित विवेकानन्द सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल अंतर्गत आने वाले सभी सात जिलों में चल रहे योजनाओं - जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) की बैठक डॉ० मनीष रंजन, सरकार के सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त हजारीबाग नैन्सी सहाय एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित भी उपस्थित रहीं। राज्य स्तर से अपर सचिव सह निदेशक, एसबीएम (जी) नेहा अरोडा,अपर सचिव राजीव रंजन कुमार, संयुक्त सचिव पी0एन0 मिश्रा एवं इन्द्रदेव मण्डल,अभियंता प्रमुख रघुनन्दन प्रसाद शर्मा,मुख्य अभियंता संजय कुमार झा, सलाहकार सुधाकान्त झा के साथ-साथ क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, राज्य समन्वयक संजय पाण्डेय, नितिन कुमार, मो० आजाद खान, कृष्णा कुमार के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता अंचल हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार एडविन, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुण्डारी के साथ साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल अंतर्गत आने वाले सभी सात जिलों- हजारीबाग,चतरा,कोडरमा,रामगढ, धनबाद,बोकारो एवं गिरीडीह के सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, विभिन्न संवेदक आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार,मिथिलेश ठाकुर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक में कई निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए अगले दो माह तक पेयजल की व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने,साधारण मरम्मत एवं पाईप के अभाव में बन्द नलकूपों की अविलम्ब मरम्मत करने तथा ससमय कार्य पूर्ण नही करने वाले संवेदकों पर यथोचित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। बैठक में सचिव के द्वारा एकल एवं बहुल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं, क्लस्टर योजनाओं की प्रमण्डलवार विस्तृत समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए। पेयजलापूर्ति योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर देते हुए उन्होने निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी जलापूर्ति योजनओं को पूर्ण करने एवं एफएचटीसी की गति को बढ़ाने का निदेश दिया। सभी जल स्त्रोतों का प्री मानसून एवं पोस्ट मानसून जाँच करने के लिए सभी जलसहिया को एफटीके वितरित करने एवं उनकी ऑनलाइन एंट्री करने का निदेश दिया गया। जिन ग्रामों में 100% घरों में जलापूर्ति की जा रही हैं, उन ग्रामों को *हर घर जल* के पोर्टल पर एंट्री करने का निदेश दिया गया। साथ ही विभाग के टोल फ्री नम्बर का प्रचार-प्रसार करने, हर जिले में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाने एवं 48 घंटे के अन्दर पेयजल से संबंधित शिकायतों को दूर करने का निदेश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) की समीक्षा के क्रम में सभी जिलो को ओडीएफ प्लस ग्रामों की संख्या बढ़ाने एवं पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया गया। व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण,ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा,वर्मी कम्पोस्ट आदि के निर्माण में तेजी लाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के लिए योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया। उपायुक्त नैंसी सहाय एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित के द्वारा भी बैठक में हजारीबाग जिले में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजनाओं के प्रगति एवं समस्याओं पर प्रकाश डाला।
0 Response to "पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की प्रमंडल स्तरीय बैठक संपन्न।"
एक टिप्पणी भेजें