बीआईटी में व्याख्या
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी:बीआईटी कल्चरल सोसायटी द्वारा सेल के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय व्याख्यान प्रस्तुति कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन व्याख्यान कक्ष में शाम 4:00 बजे समूह वाद-विवाद व प्रेस प्रतियोगिता, शब्दों की सीमा का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में सत्र 2021 एवं 2022 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन राजेंद्र प्रसाद कांफ्रेंस हॉल सी51 में सुबह 9:00 बजे से व्याख्यान प्रस्तुति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। व्याख्या मुख्य रूप से चार विषयों पर आधारित थी जैसे: सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और आर्थिक मुद्दे। गाँव मंथन, स्टार्टअप चिंतन, युवा एक पड़ाव और दिशा, स्थानीय फिल्म उद्योग तृतीय वर्ष के छात्रों ने समूहों का गठन किया और तृतीय वर्ष से उपरोक्त विषयों पर शोध के लिए विभिन्न स्थानों की यात्रा की। प्रिया कुमारी, फुलकुमारी हांसदा, नयन गारी, विक्रम किस्कू, ऋषि रौनक पाहन, दसमत हांसदा, कुलदीप हेम्ब्रम) ने बीआईटी के पास रंगा माटी गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी सांस्कृतिक समस्याओं और अपेक्षाओं को समझने की कोशिश की, जबकि दूसरी ओर टीम फिल्म उद्योग के अंतिम वर्ष (सोलोमन बेसरा, बीरेंद्र मरांडी, रोनिक तिर्की, सचिन हेम्ब्रम, प्रणव हेम्ब्रम
तीसरी रश्मिता सोरेन, पंकज हेम्ब्रम, संजना मांझी, अजीत मुर्मू, महेश्वर सिंह सरदार, अमन आकाश लकड़ा, अभिषेक पूर्ति, बैदुजीत देवगम) गए संथाली नागपुरी खोरथा फिल्म जैसी स्थानीय फिल्मों के लिए दुमका और जमशेदपुर गए और स्थानीय फिल्म हस्तियों, निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ फिल्म निर्माण की प्रक्रिया और चुनौतियों पर चर्चा की। विभिन्न विषयों पर बातचीत की। स्टार्टअप टीम (अंतिम वर्ष सौरभ कुजूर, यक्षित उरांव, अजय मांझी, सोलोमन बेसरा
तीसरा वर्षअंकित चंचल मुर्मू, अनिमा खलखो, प्रेरणा तिर्की, प्रीतम शेखर सोरेन) ने स्टार्टअप के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया और बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन व्यवसाय और रोजगार के अवसर कैसे हो सकते हैं। बनाया था। इन विषयों पर चर्चा हुई। स्टार्टअप्स के नए दृष्टिकोण को प्रदर्शित करना कि कैसे ग्रामीण वस्तुओं को बाजार और उपभोक्ताओं तक ले जाया जा सकता है। , योगेश मरांडी) ने आज की युवा सोच, उम्मीदों और अवसरों पर चर्चा की और युवाओं के सामाजिक निर्माण और मुख्यधारा में भागीदारी, रोजगार के अवसर और काम के विकल्पों पर गहन चर्चा की।
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका*
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री मिलेगा
ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिएरवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 9931116001
0 Response to "बीआईटी में व्याख्या"
एक टिप्पणी भेजें