-->
प्रकृति के संरक्षण से ही सुखद भविष्य की संकल्पना संभव - प्रो. एस के गुप्ता

प्रकृति के संरक्षण से ही सुखद भविष्य की संकल्पना संभव - प्रो. एस के गुप्ता

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

 सिंदरी:विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर, ईको क्लब, बीआईटी सिंदरी द्वारा संरक्षक, प्रो. डी. के. सिंह, निदेशक बीआईटी सिंदरी के कुशल नेतृत्व और पर्यवेक्षण में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. गुप्ता का स्वागत आयोजन अध्यक्ष प्रो. आर.के. वर्मा, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग ने किया। प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने उभरती हरित प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित किया और धरती माता के संरक्षण के सरल तरीके सुझाए। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी प्रो घनश्याम ने पृथ्वी के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और हमारी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए धरती माँ के प्रति आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. स्वाति तोमर ने विश्व पृथ्वी दिवस 2023 की थीम यानी हमारे ग्रह में निवेश पर ध्यान केंद्रित किया और यह सुनिश्चित करने के लिए आज और हर दिन कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ ग्रह छोड़ें । प्रो. एस.के. गुप्ता ने उच्च दर वर्षा जल संचयन प्रणाली और अपशिष्ट प्रबंधन पर बात की। उन्होंने प्रकृति के संरक्षण की दिशा में व्यक्तियों की भूमिका और सरकार की विभिन्न पहलों पर भी प्रकाश डाला। सुश्री शालू कुमारी एवं श्री नीलाभ सिन्हा द्वारा ईको क्लब की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद विविध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ईको क्लब के प्रभारी प्रो. बी डी यादव ने किया । इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया । उपर्युक्त कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका* 
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिएरवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 9931116001

0 Response to "प्रकृति के संरक्षण से ही सुखद भविष्य की संकल्पना संभव - प्रो. एस के गुप्ता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4