
भाजपा के असंतुष्टों से मिले बिना लौटे गोपाल भार्गव :
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
Comment
आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
Mo.7723084586
मंत्री बोले- कार्यालय आते तो बात करता; नेता बोले- बिसेन के घर क्यों गए
भाजपा के प्रदेश संगठन से बालाघाट जिले के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी। उन्होंने सत्ता और संगठन को एक व्यक्ति द्वारा चलाने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव को शुक्रवार को जिले में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की असंतुष्टि दूर करने भेजा गया था।
यहां पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री असंतुष्टों से बिना मिले ही लौट गए। असंतुष्ट भाजपाई भी मंत्री गोपाल भार्गव से मिलने नहीं पहुंचे और ना ही गोपाल भार्गव ने उनसे मिलने का कोई ठोस प्रयास किया। असंतुष्टों ने मंत्री गोपाल भार्गव के रवैये पर अपनी नाराजगी भी मीडिया के सामने जाहिर की।
पार्टी कार्यालय में होगी चर्चा :
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भाजपा में असंतुष्ट शब्द के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव, कभी किसी का बंधक नहीं रहा है। पार्टी कार्यालय किसी का नहीं है, पार्टी कार्यालय में संवाद और परिचर्चा होती। पार्टी कार्यालय हमारा है यह अंदर भाव होना चाहिये। यदि वह आते तो उनसे अलग कक्ष में चर्चा करते। मुझे कई जगह से आमंत्रण थे, लेकिन मुझे कहीं नहीं जाना था। मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से गलत आकलन कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री के घर जाने से भाजपाई नाराज:
बालाघाट में असंतुष्टों को मनाने आए मंत्री गोपाल भार्गव से नाराज भाजपाइयों का कहना है कि जब मंत्री गोपाल भार्गव को किसी कार्यकर्ता के यहां नहीं जाना था, तो वह कैसे आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के यहां चले गए। हमसे हुई चर्चा में हमें आने का समय दिया, लेकिन वे नहीं आए, जिससे हम नाराज हैं। असंतुष्टों का कहना है कि वह असंतुष्ट नहीं हैं।
पार्टी से नहीं मंत्री गोपाल भार्गव से नाराजगी : रमेश रंगलानी:
वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश रंगलानी ने कहा कि हमारी मंत्री गोपाल भार्गव के पीए से बात हुई थी कि वह घर आएंगे। जिनके अभय सेठिया के घर आने पर सारी तैयारी की गई थी। जहां हम सभी मिलने वाले थे, जिन्हें लेने अभय सेठिया, सर्किट हाउस भी गए थे, लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव, अभय सेठिया के घर ना आकर गौरीशंकर बिसेन के घर चले गए।
हम दो घंटे उनका इंतजार करते रहे। यदि मंत्री गोपाल भार्गव नहीं आने वाले थे तो उन्हें बताना था। जब किसी कार्यकर्ता के घर जाना तय नहीं था तो कैसे गौरीभाऊ के यहां गए। हमें पार्टी से कोई नाराजगी नहीं, मंत्री गोपाल भार्गव से नाराजगी है जो बोलकर भी नहीं आए, यह अच्छी बात नहीं है, यदि संगठन के वरिष्ठ नेता पूछेंगे तो हम अपनी बात रखेंगे।
सत्ता और संगठन एक हाथ में : अभय सेठिया
पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सेठिया भी असंतुष्ट शब्द के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव, कभी किसी का बंधक नहीं रहा है। पार्टी कार्यालय किसी का नहीं है, पार्टी कार्यालय में संवाद और परिचर्चा होती।
पार्टी कार्यालय हमारा है यह अंदर भाव होना चाहिये। यदि वह आते तो उनसे अलग कक्ष में चर्चा करते। मुझे कई जगह से आमंत्रण थे, लेकिन मुझे कहीं नहीं जाना था। मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से गलत आकलन कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री के घर जाने से भाजपाई नाराज :
बालाघाट में असंतुष्टों को मनाने आए मंत्री गोपाल भार्गव से नाराज भाजपाइयों का कहना है कि जब मंत्री गोपाल भार्गव को किसी कार्यकर्ता के यहां नहीं जाना था, तो वह कैसे आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के यहां चले गए।
हमसे हुई चर्चा में हमें आने का समय दिया, लेकिन वे नहीं आए, जिससे हम नाराज हैं। असंतुष्टों का कहना है कि वह असंतुष्ट नहीं हैं।
प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह सरकार बनेगी। हालांकि मंत्री ने अबकी पार 200 पार के पिछले नारों पर टिप्पणी ना करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार कम से कम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
बता दें कि लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव को पार्टी ने संगठनात्मक रूप से विविध जिलों में पार्टी के सीनियरों के साथ रायशुमारी करने की जिम्मेवारी सौंपी हैं।
इसी के चलते वे आज बालाघाट प्रवास पर थे। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कोई एन्टीइंकमबेंसी नहीं हैं। भाजपा ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे सभी के बीच पहुंचा दिया तो निश्चित ही हमारी सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुये लोनिवि मंत्री ने कहा कि कमलनाथ की सवा साल की सरकार में कोई उपलब्धि नहीं हैं, कर्जमाफी नहीं की, बेरोजगारों को 4 हजार रुपए का भत्ता नहीं दिया l
0 Response to "भाजपा के असंतुष्टों से मिले बिना लौटे गोपाल भार्गव :"
एक टिप्पणी भेजें