-->
महाप्रबंधक  अनुपम शर्मा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल कोड्रोन कैमरा एवं मोटरसाइकिल किया गया प्रदान

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल कोड्रोन कैमरा एवं मोटरसाइकिल किया गया प्रदान

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

धनबाद: दिनांक 21.04.2023 को महाप्रबंधक कार्यालय के प्रागंण में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक  अनुपम शर्मा एवं महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, हाजीपुर  एस.सी.पाढ़ी द्वारा अपराध नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, उपद्रव जैसी घटनाओं के समय असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु अत्याधुनिक तकनीक वाले ड्रोन कैमरे रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया । 

इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न मंडलों/इकाइयों को मोटरसाइकिल भी प्रदान किये गये । इससे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को काफी मदद मिलेगी । पूर्व मध्य रेल में घटित होने वाले घटना स्थलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवान पहुंच सकेंगे तथा अपराधियों की धरपकड़ एवं मामले का उद्भेदन जल्द से जल्द किया जा सकेगा । 

इन ड्रोन कैमरों एवं मोटरसाइकिलों की मदद से रेलवे सुरक्षा बल को रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं रेल परिचालन में अवरोध उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने में काफी सहुलियत होगी ।  *भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका* 
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिएरवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 9931116001

0 Response to "महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल कोड्रोन कैमरा एवं मोटरसाइकिल किया गया प्रदान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4